अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहतुकलां थाना क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाडला गांव में ओमवीर (27) सुबह खेत में काम करके घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले गए।
पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवर के जिला अस्पताल भेज दिया जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने ओमवीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोपी अरेस्ट
अलवर जिले के मालाखेडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग लडकी से दुष्कर्म के मामले में दो हजार रूपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि आराेपी इरसाद खान ने उसकी नाबालिग पुत्री की अश्लील वीडियो एवं फोटो वायरल करके गलत काम किया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी इरसाद की तलाश की। वह कई महीने से फरार था। उस पर दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने इरसाद खान को गिरफ्तार कर लिया।



