सरकार के दो वर्ष पूर्ण, अजमेर में सड़क सुरक्षा रथ एवं सड़क सुरक्षा रैली रवाना

अजमेर। वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर अजमेर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री दिया कुमारी, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अजमेर दक्षिण अनीता भदेल, विधायक नसीराबाद रामस्वरूप लांबा, महापौर बृजलता हाड़ा की उपस्थित रही।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ज्योत्सना रंगा की मौजूदगी में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने वाले 10 गुड सेमेरीटन को हेलमेट वितरित कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधि गण और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उपस्थितजनों से संवाद कर यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक और सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया और शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्री सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा झंडी दिखा कर सड़क सुरक्षा रथ और रैली को रवाना किया गया। रैली में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के 40 दुपहिया वाहन चालक, 15 ऑटो रिक्शा, ड्राइविंग स्कूलों के 7 चौपहिया वाहन विभिन्न सड़क सुरक्षा संदेशों के बैनर और तख्तियां लेकर शामिल हुए।

यह रैली जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर बजरंग गढ़, पुरानी चौपाटी, जवाहर रंग मंच, सावित्री चौराहा, बस स्टैंड से होकर सूचना केंद्र पर संपन्न हुई। रैली में सड़क पर चलने वाले सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा का ध्यान रखना, समर्पित भाव से नियमित रूप से सड़क सुरक्षा के प्रति कार्य करने, दूसरों को भी इस संबंध में जागरूक एवं शिक्षित करने, सड़क पर दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की मदद करने तथा सुरक्षित सड़क संस्कृति का निर्माण करने का संदेश दिया गया। सड़क सुरक्षा रथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पूरे अभियान के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा।