गलत आदमी के लिए मेरे क्षेत्र में कोई जगह नहीं ऐसे आदमी को यहां से जाना ही पड़ेगा : भागीरथ चौधरी

आरोपी को तुरन्त हटाने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए
मदनगंज-किशनगढ़। राजकीय यज्ञ नारायण जिला चिकित्सालय किशनगढ़ में चल रहे डॉक्टर नरेंद्र चौधरी प्रकरण में केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि ऐसे खतरनाक व्यक्ति के लिए मेरे क्षेत्र में कोई जगह नहीं है,ऐसे आदमी को मेरे क्षेत्र से बाहर जाना ही पड़ेगा। चौधरी ने हाथोहाथ जिले के सीएमएचओ को फोन कर आरोपी डॉक्टर को तुरन्त हटाने के निर्देश दिए।

शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के घर पहुंच कर यज्ञनारायण चिकित्सालय में चल रहे डॉक्टर नरेंद्र चौधरी प्रकरण में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि आरोपी महिलाओं के प्रति आरंभ से ही गलत दृष्टिकोण वाला व्यक्ति रहा है। पूर्व में भी इस व्यक्ति के विरुद्ध महिलाओं ने उत्पीड़न व अन्य मामले को लेकर शिकायतें की थी, किंतु पीएमओ ने मामले में लिपापौती करते हुए सख्त कार्रवाई नहीं करने के कारण आरोपी के हौसले बुलंद होते गए।

ताजा प्रकरण में भी आरोपी को पीएमओ की शह झलकती है जिससे आरोपी ने जांच कमेटी में उपस्थित होकर अपने बयान देते समय खुले आम पीड़ित महिला को धमकाते हुए किसी और के साथ नाम जोड़ने और झूठे मामले दर्ज कराकर कोर्ट में घसीटने की धमकियां दी। जिससे स्पष्ट है कि आरोपी के हौसले बुलंद है।

किंतु शनिवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए अपने लोकसभा क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखाने का आश्वासन दिया। तथा अपने क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति के लिए कोई स्थान नहीं होने की बात कही। चौधरी ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संकेत दिए हैं।

ज्ञापन देने वालों में सकल माली समाज किशनगढ़ के बैनर तले महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण एवं विकास संस्थान अध्यक्ष नन्दलाल सैनी, श्री फूलमालियान शिक्षण संस्थान अध्यक्ष कैलाश भाटी, सैनी विकास समिति अध्यक्ष एडवोकेट पदमराज सैनी, माली महासभा कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मालाकार, सिलोरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण पहलवान, मदनगंज भाजपा मंडल उपाध्यक्ष फतहलाल सैनी, किशनगढ़ भाजपा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष जयराम मालाकार, दशहरा मेला कमेटी के जितेन्द्र मारोठिया, बलराज सैनी, छोटूलाल कच्छावा, गिरधारी लाल दग्दी, नन्दकिशोर मालाकार, दिनेश चन्द्र अग्रवाल, गजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि शामिल रहे l