हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ में सोमवार को सुबह जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी मिलने के बाद पूरे परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
आधिकारिक सू्त्रों ने बताया कि यह धमकी कलेक्टर की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि परिसर में पांच बम लगाए गए हैं और वे जल्द ही फटेंगे। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे परिसर को खाली कराया और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया। देर शाम तक जांच पूरी होने के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन साइबर प्रकोष्ठ धमकी भेजने वाले की तलाश में जुटा है।
सूत्रों ने बताया कि पूर्वाह्न करीब करीब साढ़े 10 बजे जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव के निजी सहायक पवन कुमार को एक संदिग्ध ई-मेल प्राप्त हुआ। ई-मेल में साफ-साफ लिखा था कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा दिया जाएगा। पवन कुमार ने तुरंत इसकी जानकारी कलेक्टर को दी, जिसके बाद प्रशासन ने फौरन कार्रवाई शुरू की।
कलेक्टर ने भवन को खाली कराने के आदेश दिए और सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस को सूचित करते ही पूरा इलाका सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। ई-मेल एक अनजान आईडी से आया था, जिसमें परिसर में बम लगाने का दावा किया गया था।
हनुमानगढ़ जंक्शन में स्थित सचिवालय परिसर में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला रसद अधिकारी और तहसीलदार सहित करीब सभी सरकारी विभागों के कार्यालय हैं। धमकी मिलने के बाद न केवल कलेक्ट्रेट को खाली कराया गया, बल्कि उससे सटे न्यायालय परिसर को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया।



