ग्वालियर : प्रेम प्रसंग में धोखे से आहत वकील ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक वकील ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मृत्युंजय चौहान के रूप में हुई है, जो मुरार थाना क्षेत्र के आदर्श पुरम में किराए के मकान में रहता था। वह वकालत के साथ पीएचडी भी कर रहा था। 30 दिसंबर को उसकी शादी मुरैना में पदस्थ एक महिला सब इंस्पेक्टर से होने वाली थी।

परिजनों के अनुसार, मृत्युंजय अपनी प्रेमिका से मिलने मुरैना गया था, जहां उसने उसे एक आरक्षक के साथ कमरे में देख लिया। इस बात को लेकर मृत्युंजय और आरक्षक के बीच विवाद हुआ और हाथापाई भी हुई। इसके बाद से वह गहरे अवसाद में चला गया। घटना के बाद उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रेम में मुक्ति नहीं… मृत्यु है लिखकर स्टेटस पोस्ट किया, जिस पर संबंधित युवती ने ब्लेस लिखकर टिप्पणी भी की थी।

परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने और शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं होने से मृत्युंजय पूरी तरह टूट गया। उसने प्रेमिका के घर हुई मारपीट की शिकायत थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने अपनी मां को फोन कर रोते हुए पूरी घटना बताई थी।

सोमवार को उसकी मां शिवकुमारी विजयपुर से ग्वालियर उसे मिलने आई थीं, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मकान के किचन में गैस पर खाना खुला पड़ा था, थाली में कुछ निवाले खाए हुए थे। पास में शराब की खुली बोतल, गिलास और एक मोटी रस्सी भी मिली है, जबकि आत्महत्या पतली प्लास्टिक की रस्सी से की गई। मृतक अपने पालतू कुत्ते के साथ उसी मकान में रहता था।

मृतक की मां शिवकुमारी ने बताया कि मृत्युंजय पिछले पांच वर्षों से संबंधित महिला एसआई के साथ प्रेम संबंध में था। वही उनका इकलौता सहारा था। पिता गुजरात के वडोदरा में रहते हैं, जबकि बड़ा भाई अलग रहता है। मां सरकारी शिक्षिका हैं और विजयपुर के पास एक स्कूल में पदस्थ हैं। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।