अजमेर में आवासीय योजना के खिलाफ सड़कों पर उतरे ग्रामीण

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में बुधवार को ग्रामीण अजमेर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना के विरोध में सड़कों पर उतर आये और जिला कलेक्ट्रेर कार्यालय के बाहर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार में दोपहर में करीब तीन घंटे के हंगामे बाद प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीण लौट गए।

यह मामला अजमेर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना से जुड़ा है।प्राधिकरण ने ग्राम चौरसियावास में पृथ्वीराज नगर योजना की कवायद शुरू की, लेकिन प्रभावित ग्रामीणों ने योजना का मुखर विरोध शुरू कर दिया। इस आवासीय योजना के चलते अधिग्रहण के दायरे में आने वाले ग्रामीणों ने प्राधिकरण के साथ साथ जिला प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया।

ग्रामवासी लालाराम चौधरी ने बताया कि यह ग्राम सैकड़ों वर्ष पुराना है और इसमें करीब दो हजार परिवार निवास करते हैं। पहले भी प्राधिकरण ने ग्राम की भूमि को आवासीय योजना के लिए चिन्हित किया था, लेकिन उस समय भारी विरोध के कारण मामला टाल दिया गया। इस बार प्राधिकरण के अधिकारियों ने भूमि चिन्हित करके उनके आशियाने उजाड़ने की शुरुआत की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इससे पहले पूर्व मंत्री नसीम अख्तर और पूर्व कांग्रेस विधायक डाक्टर श्रीगोपाल बाहेती के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण करीब 10 किलोमीटर पैदल मार्च करके कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए ऐलान किया है कि उनके आशियाने महंगे मकान और बंगले बनाने के लिए तोड़े गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।