दरभंगा में महिला से रेप कर उसका वीडियो वायरल करने के दोषी युवक को 10 साल सश्रम कारावास

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले की एक अदालत ने शनिवार को महिला के साथ बलात्कार करने और उसका वीडियो वायरल करने के आरोप में एक युवक को दस वर्षों का सश्रम कारावास एवं पांच लाख 50 हजार रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।

अपर लोक अभियोजक ललन कुमार ने बताया कि दरभंगा व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार पांडेय ने आज साइबर थाना कांड संख्या 31/23 के सत्र वाद संख्या 20/24 में पूर्वी चम्पारण जिले के संग्रामपुर गांव निवासी गजेंद्र पटेल उर्फ अमित कुमार को एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोप में दस वर्ष की कैद एवं साढ़े पांच लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।अर्थदंड की राशि भुगतान नहीं करने पर आरोपी को दो वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

कुमार ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आरोप था कि शादीशुदा महिला से मोबाइल पर सम्पर्क किया तथा होटल में बुलाकर दुष्कर्म भी किया। अभियुक्त ने महिला के मोबाइल का पासवर्ड चुराकर उसका अश्लील फोटो वायरल कर दिया था। जिसके संबंध में साइबर थाना में एक अगस्त 2023 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में अदालत ने यह सजा सुनाई है।