भरतपुर में वृद्धा के चाय के खोके में लगाई आग

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में रीको स्थित आईटीआई कॉलेज के पास शुक्रवार को देर रात असामाजिक तत्वों ने एक बेसहारा बुजुर्ग महिला के चाय के खोके को आग लगाकर खाक कर दिया।

शनिवार सुबह जब भवनपुरा गांव की निवासी वृद्धा गेंदों चाय की स्टॉल खोलने पहुंची तो अपने चाय के स्टाल की जगह राख का ढेर देखकर फूट-फूट कर रोने लगी। महिला को रोता देख राहगीरों एवं आसपास के लोगों ने महिला को ढांढस देते हुए आपस मे पैसे इकट्ठे करके उसकी आर्थिक रूप से मदद करने के साथ एक नया चाय का खोका बनाकर देने का आश्वासन दिया।

महिला को करीब 15 हजार का नुकसान हुआ है। मामले को लेकर पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला की स्टॉल को किसने आग लगाई, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

मतदाता सूची में प्रारूप में कई खामियां सामने आईं

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में सम्पन्न मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जारी किये गये प्रारूप में कई खामियां सामने आयी हैं।
ऐसी ही खामियों को लेकर निर्वाचक नामावली 2026 भरतपुर 73 सामान्य के भाग संख्या 50 में फॉर्म जमा होने के बाद भी कई मतदाताओं के नाम नहीं होने, अधूरे फार्म जमा करने वाले मतदाताओं के नाम प्रारूप में जुड़ने, मतदाताओं की पुरानी उम्र दर्ज करने, भाग संख्या 50 में क्रमांक 505 पर वार्ड वार नाम गलत दर्ज होने की खामियां पाई गई हैं।

सूत्रों ने बताया कि कई मतदाताओं के पुरुष होने के बाद लिंग में महिला दर्ज होने, एक ही क्षेत्र के मतदाताओं के नाम इधर उधर जोड़ देने, सेक्टर तीन को दो भाग संख्या में डालने के साथ मुख़र्जी नगर को भाग संख्या तीन में डाल देने जैसी त्रुटिया सामने आयी हैं, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति है।

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से महिला और युवक की मौत

डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में शनिवार को वनियावाली पुल के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार एक महिला और एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्फीना (33) शाहरुख (19) मोटर साइकिल से किसी काम से दोपहर में सीकरी कस्बे से गोपालगढ़ की तरफ जा रहे थे कि तभी विपरीत से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से मोटर साइकिल टकरा गयी। आमने सामने की टक्कर से दोनों बुरी तरह घायल हो गये। दोनों को राहगीरों ने सीकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।