झुंझुनूं में हत्या का आरोपी जयपुर में मन्दिर के आगे भीख मांगता मिला

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के कुख्यात बदमाश की हत्या के मुख्य आरोपी को रविवार को जयपुर में खोले के हनुमानजी मंदिर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। वह यहां कटोरा लेकर भिखारी बनकर फरारी काट रहा था।

आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए सिर मुंडवा लिया था। पुलिस ने दो दिन तक भिखारियों की रेकी की। पहचान पुख्ता होते ही 50 हजार के इनामी दीपक मालसारिया को पकड़ लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में डेनिस बावरिया की हत्या करने के आरोप में दो महीने से फरार दीपक मालसरिया को रविवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में भिखारी बनकर फरारी काट रहा था। खुद को पागल और भिखारी दिखाने के लिए उसने आधा सिर मुंडवा लिया था जिससे वह पहचान में नहीं आ रहा था। फटे-पुराने कपड़े पहनकर और हाथ में कटोरा लेकर वह जयपुर, दिल्ली और ऋषिकेश के मंदिरों के बाहर भीख मांगने लगा।

उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि दीपक जयपुर में खोले के हनुमान मंदिर के पास देखा गया है। पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया। पुलिस दल ने दो दिन तक मंदिर के बाहर सादे कपड़े में भिखारियों की रेकी की। जब हुलिया पुख्ता हो गया तो घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर को दो कैंपर गाड़ियों में सवार हथियारबंद बदमाशों ने कुख्यात बदमाश डेनिस उर्फ नरेश बावरिया को अगवा करके उसकी हत्या कर दी थी।