जकार्ता। इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत के सेमारंग शहर में क्राप्याक टोल एग्जिट के चौराहे पर एक बस दुर्घटना में पंद्रह लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हुए हैं।
सेमारंग तलाश एवं बचाव कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। कार्यालय के अनुसार हादसे के समय में यात्री बस की रफ्तार कथित तौर पर तेज थी, जिसके कारण चालक बस पर नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के बैरियर से टकराकर पलट गई। कार्यालय के बुडियोनो ने कहा कि कुछ पीड़ितों के बस में फंसे होने की वजह से बचाव प्रक्रिया के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टूटे हुए शीशे के कारण रास्ता बाधित हो गया था।
उन्होंने कहा कि बचाव कर्मियों को पलटी हुई बस में घुसना पड़ा, पीड़ितों तक पहुंच बनानी पड़ी और उन्हें अतिरिक्त सावधानी के साथ बाहर निकालना पड़ा। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है और स्थानीय अस्पतालों में भेज दिया गया है।



