भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 158 पर पालड़ी गांव के पास स्थित पुलिया पर बोलेरो और कार की टक्कर में छह लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने आसींद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों मस्तराम और कन्यालाल कुमावत की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारु करवा दिया।



