मुंबई। रॉकिंग स्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक, ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी एलिज़ाबेथ के किरदार में नजर आएंगी।
वर्ष 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित और रहस्यमय फिल्मों में से एक यश की फिल्म ‘टॉक्सिक, ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स के मेकर्स ने हुमा कुरैशी की एलिज़ाबेथ के रूप में पहली झलक जारी कर दी है।
हुमा इस लुक में एक कब्रिस्तान के बीच खड़ी, टूटे-फूटे पत्थर, पुराने फरिश्तों की मूर्तियों और भारी माहौल के बीच, वह एक चमकदार विंटेज काली कार के पास खड़ी हैं। कभी न देखे गए अंदाज़ में, वह शांत, नफासत से भरी, लेकिन अंदर से बेहद खतरनाक लगती हैं। उनकी आंखों में ऐसा असर है, जो बताता है कि उन्हें हंगामा करने की जरूरत नहीं, उनकी शालीनता ही हथियार है।
फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदा ने हुमा कुरैशी को कास्ट करने पर कहा कि यह किरदार बेहद कठिन था और इसके लिए ऐसी अदाकारा चाहिए थी जिसमें रुतबा, गहराई और जबरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस हो।
फ्रेम में आते ही हुमा ने एलिज़ाबेथ को जिंदा कर दिया। उन्होंने कहा, हुमा सवाल करती हैं, सोचती हैं और अपने किरदार को चुनौती देती हैं, और यही संवाद इस सफर का सबसे खूबसूरत हिस्सा रहा। यह परफॉर्मेंस उनके करियर का बड़ा मोड़ बनने जा रहा है।
केजीएफ चैप्टर 2 के बाद चार सालों तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद यश ‘टॉक्सिक, ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट की गई है, और हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम समेत कई भाषाओं में 19 मार्च 2026 को धमाकेदार रिलीज़ के लिए तैयार है।



