जनता चुस्त, अफ़सर सुस्त, ऐसा नहीं चलेगा : वसुन्धरा राजे

कोटा। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि गौमाता के संरक्षण में अधिकारियों की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी और जनता चुस्त,अफ़सर सुस्त, ऐसा नहीं चलेगा।

राजे रविवार को सुबह झलावाड़ से ब्यावर जाते समय कोटा में हैंगिंग ब्रिज के पास गौ संरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सनातन गोरक्षा सेवा समिति, कोटा से जुड़े गौ रक्षकों को देखकर रुक गई और इस दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि गौरक्षक प्रदर्शन कर रहें है और अधिकारी सुन नहीं रहे। जनता चुस्त है,अफ़सर सुस्त है। अजीब बात है गत 14 दिसंबर से लोग आवाज उठा रहें है लेकिन अफ़सर है कि उनकी सुन ही नहीं रहे। ऐसा नहीं चलेगा। उन्हें गौरक्षकों ने बताया कि कोटा में मृत गायों का सम्मानजनक अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा है और मृत गायों की आड़ में जिंदा गायों का मार कर उनका गौमांस बेचा जा रहा है।

इस पर राजे ने कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र गोयल एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौत्तम को मौके पर बुलाया और उन्हें इस मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। दोनों पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषियों को दंड मिलेगा और गौमाता का अंतिम संस्कार मिट्टी डालकर विधिपूर्वक किया जाएगा।