अलवर में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर केन्ट्रा-बस की भिड़ंत में चालक की मौत, दो घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को केन्ट्रा और बस की भिड़ंत से कैंटर चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 147.7 पर कोहरे के कारण कैंटर विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई। सामने की टक्कर से केन्ट्रा चालक आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैंटर में सवार सलमान और बिलाल घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सलमान और बिलाल को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि आसिफ का शव रैणी अस्पताल के शवगृह में रखवाया। तीनों ही अमरोहा (उत्तर प्रदेश) के निवासी बताए जा रहे हैं। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।