अजमेर। राष्ट्र सेविका समिति चित्तौड़ प्रांत की ओर से बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा व भीलवाड़ा में शीतकालीन प्रारंभिक शिक्षा वर्ग प्रारंभ हुए है।
राष्ट्र सेविका समिति चितौड़ प्रांत की प्रचार प्रमुख दीपिका शर्मा ने बताया कि चित्तौड़ प्रांत में बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा में आवासीय शिक्षा वर्ग तथा अजमेर में गैर आवासीय शिक्षा वर्ग प्रारंभ हुए है, जिसमें बांसवाड़ा में 204, उदयपुर में 65, भीलवाड़ा में 117 एवं अजमेर में 225 शिक्षार्थी मिलाकर कुल 611 शिक्षार्थी सहभाग कर रही है।
शिक्षा वर्ग में शिक्षार्थी नि:युद्ध, योगचाप, यष्टि, दंड, योगासन एवं श्लोक, सुभाषित गीत, चर्चा एवं कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयासरत है। वर्ग को सफल बनाने के लिए 43 शिक्षिकाएं एवं अनेक प्रबंधिकाए अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।



