अजमेर। मंदिर में देवताओं के दर्शन से व्यक्ति को भक्ति के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का भी लाभ मिलता है। इस ऊर्जा प्राप्त करने के लिए मंदिर दर्शन कैसे करें, इस विषय पर हिन्दू जनजागृति समिति के राजस्थान–मध्यप्रदेश समन्वयक आनंद जाखोटिया ने उद्बोधन दिया। साथ ही नमस्कार की उचित पद्धति इस समय सिखाई गई। यहाँ के आदर्श नगर स्थित शिव मंदिर में आयोजित पौष बड़े के कार्यक्रम में यह प्रबोधन किया गया।
अपने अजमेर प्रवास के दौरान आनंद जाखोटिया ने शहर के विभिन्न मंदिरों के प्रतिनिधियों से भेंट की तथा मंदिर परिसरों में आयोजित धर्म व्याख्यान के माध्यम से दर्शनार्थियों को सनातन शास्त्रों का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि भगवान भगवान का नामजप करने से पितरों को सदगति प्राप्त होती है तथा जीवन में आने वाली आर्थिक समस्याओं से भी मुक्ति मिल सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि हिन्दू समाज जन्मदिन को अंग्रेजी तारीख के स्थान पर हिन्दू तिथि के अनुसार मनाता है, तो उससे आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है, जो वर्षभर कुलदेवता का आशीर्वाद बनाए रखती है। सनातन संस्था द्वारा इन शास्त्रीय तथ्यों को समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान में शीघ्र ही सत्संग एवं बच्चों के लिए बालसंस्कार वर्ग प्रारंभ किए जाने की जानकारी भी इस अवसर पर दी गई।
इसी क्रम में पंचशील कॉलोनी स्थित सीताराम मंदिर में भी धर्म बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय व्यवसायी संतोष आचार्य, भंवर सिंह राठौर, राहुल श्रीवास्तव, अनिशा श्रीवास्तव, सनातन संस्था की सुगंध मिश्रा, चंद्रा लालवानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



