जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित नीरजा मोदी स्कूल की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मान्यता रद्द कर दी गई हैं और इसके बाद बुधवार को बड़ी संख्या में अभिभावकों ने स्कूल के सामने एकत्र होकर सीबीएसई के इस निर्णय का स्वागत किया।
सीबीएसई ने स्कूल की चौथी कक्षा एवं नौ साल की छात्रा अमायरा के आत्महत्या मामले को लेकर स्कूल की मान्यता रद्द की हैं। संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू के अनुसार सीबीएसई बोर्ड के मंगलवार को इस संबंध में जारी आदेश के बाद आज अपराह्न ढाई बजे संयुक्त अभिभावक संघ के आह्वान पर बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल के गेट संख्या छह पर एकत्र हुए। इस दौरान अभिभावकों ने पटाखे फोड़कर सीबीएसई के निर्णय का स्वागत किया तथा नन्ही अमायरा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बिट्टू ने कहा कि यह निर्णय केवल एक स्कूल पर कार्रवाई नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश के निजी स्कूलों के लिए एक सख्त चेतावनी है कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीरजा मोदी स्कूल प्रकरण में अभिभावकों की पीड़ा को दबाने, सच को छिपाने और प्रभाव का दुरुपयोग करने के प्रयास किए गए लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई। यह फैसला वर्षों से निजी स्कूलों की मनमानी झेल रहे अभिभावकों के लिए न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम है।
उल्लेखनीय है कि अमायरा ने एक नवंबर को स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसके परिजनों ने स्कूल पर सबूत मिटाने, सहयोग न करने और बच्ची को मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगाए थे।



