जैसलमेर में भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी नागरिक अरेस्ट

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के नाचना क्षेत्र से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सू्त्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार शाम को बीएसएफ की कस्तूरी तलाई सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने पाकिस्तान सीमा से एक युवक को भारतीय सीमा में घुसते देखा तो उन्होंने उसे चेतावनी देते हुए वहीं रुकने को कहा, लेकिन युवक ने चेतावनी को अनुसुना करते हुए तारबंदी की ओर आना जारी रखा। इस पर बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया।

सू्त्रों ने बताया कि उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। उसकी शिनाख्त इशरत एशवदयार (35) पुत्र मोहम्मद राणा मोहम्मद असलम के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान में पंजाब में सरगोधा जिले के खास सलवाली तहसील के 48 जनूबी गांव का निवासी बताया गया है।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में वह भारत आने का कारण नहीं बता रहा है। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं लग रही है। उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है।