अजमेर के भिनाय में एक सहायक व्यवस्थापक 30000 रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

अरेस्ट। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को अजमेर जिले में भिनाय पंचायत समिति की ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड धातोल के सहायक व्यवस्थापक परमेश्वर कुमार प्रजापत को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की कि उसकी एवं पत्नि की पुश्तैनी कृषि भूमि की रबी की फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2024-25 की राशि का मुआवजा पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है और गत 23 दिसंबर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेना तय हुआ।

गुप्ता ने बताया कि इसके बाद ब्यूरो टीम ने प्रजापत को इस मामले में परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है और मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।