वेदांता के संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश का निधन

0

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क। वेदांता कंपनी के संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल (49) का न्यूयॉर्क में बुधवार को एक दुर्घटना में निधन हो गया। अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद अग्निवेश को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

उन्होंने आगे कहा कि आज मेरी जिंदगी का सबसे दुखद दिन है। मेरा प्यारा बेटा, अग्निवेश, हमें बहुत जल्दी छोड़कर चला गया। वह सिर्फ 49 साल का था, स्वस्थ था, जिंदगी और सपनों से भरा हुआ था। अमरीका में स्कीइंग दुर्घटना के बाद वह न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में ठीक हो रहा था। हमें लगा था कि सबसे बुरा समय बीत गया है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

अचानक हृदयाघात ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया। कोई भी शब्द उस माता-पिता के दर्द को बयान नहीं कर सकता जिसे अपने बच्चे को अलविदा कहना पड़े। बेटे को अपने पिता से पहले नहीं जाना चाहिए। इस नुकसान ने हमें इस तरह तोड़ दिया है कि हम अभी भी समझने की कोशिश कर रहे हैं।

मोदी ने उद्योगपति अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने-माने उद्योगपति और वेदान्ता समूह के संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया और अग्रवाल (अनिल) और उनके परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अग्निवेश के निधन की दुखद सूचना को लेकर अपने शोक संदेश में गुरुवार को उनके पिता को ढांढस बंधाते हुए लिखा कि अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन अत्यंत स्तब्धकारी और दुखद है। इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि में आपके गहरे शोक की झलक स्पष्ट है। प्रार्थना करता हूं कि आपको और आपके परिवार को निरंतर शक्ति और साहस प्राप्त हो। ओम शांति।