इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने शादी का झांसा देकर के पांच साल तक युवती का यौन शोषण करने के मामले में दरोगा के भाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक अभय नारायण राय ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यौन शोषण के आरोपी अभिषेक निवासी ग्राम इटगांव को फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
दरोगा के छोटे भाई पर दरोगा की साली को शादी का झांसा देकर करीब पांच साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। पीड़िता आरोपी की सगी भाभी की छोटी बहन है। जब आरोपी युवक ने शादी से इनकार कर दिया, तब पीड़िता ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
राय ने बताया कि पीड़िता के दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी का बड़ा भाई यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात है और पीड़िता उसकी साली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई नियमानुसार जारी रहेगी।



