सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले में कोटा-लालसोट मेगा राजकीय राजमार्ग पर कुस्तला सर्किल के पास गुरुवार देर रात दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एक ट्रक में सब्जी और दूसरे में प्लाई बोर्ड भरा था। आमने-सामने की टक्कर से दोनों ट्रकों में सवार चार लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि दो मृतकों की पहचान आधार कार्ड से सुनील कुमार पांडेय और भवानी के रूप में हुई है जबकि तीसरे की शिनाख्त की जा रही है। हादसे के बाद एक ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।



