जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीकर रोड़ स्थित नींदड़ में 1008 कुण्डीय हनुमान महायज्ञ और श्रीराम कथा में शामिल हुईं।
इस दौरान मुर्मु ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के साथ विश्वकल्याण के लिए हवन में पूर्णाहुति दी। इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे।
राष्ट्रपति ने महायज्ञ में पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इसके बाद राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने यज्ञशाला की परिक्रमा की। इस दौरान राष्ट्रपति ने स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात कर उनका अभिनंदन भी किया।
इससे पहले राष्ट्रपति के जयपुर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर बागडे एवं शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी अगवानी की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डॉ प्रेमचंद बैरवा, सांसद मदन राठौड़, मुख्य सचिव वी श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। राष्ट्रपति दिल्ली लौटने के दौरान बागडे ने हवाई अड्डे पर विदाई दी।



