मुंबई। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या और नालासोपारा हथियार-गोला-बारूद बरामदगी के मामले में आरोपी श्रीकांत पांगारकर ने महाराष्ट्र के जालना नगर निगम का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत लिया है।
पांगारकर ने जालना नगर निगम के वार्ड नंबर 13 से चुनाव लड़ा था, जहां उनका सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से था। जालना में अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना(शिंदे गुट) ने इस वार्ड से कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा था।
गौरतलब है कि पांगारकर को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 4 सितंबर 2024 को जमानत दी थी। वह चर्चित पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में आरोपी हैं।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले पांगारकर को शिवसेना (शिंदे) में शामिल किया गया था और उन्हें जालना सीट के चुनाव प्रचार का प्रमुख नियुक्त किया गया था। बाद में इस फैसले को लेकर भारी आलोचना के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनकी नियुक्ति रद्द कर दी थी।



