धौलपुर जिला जेल में कैदियों के दो गुटों में संघर्ष

0

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिला कारागृह में मंगलवार को कैदियों के बीच हुए संघर्ष से जेल में तनाव उत्पन्न हो गया।

पुलिस और प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि कैदियों में संघर्ष की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस और पुलिस लाइन का जाप्ता मौके पर पहुंच गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने कैदियों को समझाकर मामला शांत कराया।

सूत्रों ने बताया कि प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। फिलहाल जेल में स्थिति पूरी तरह शांत बताई गई है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है।

कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि बंदियों के दो गुटों में मारपीट हो गई। बीच-बचाव करने आए जेल प्रहरियों के साथ धक्का-मुक्की की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सांगवान के साथ मौके का जायजा लिया और कैदियों को समझाया। बीटी ने बताया कि झगड़ा कर रहे कैदियों को जेल प्रशासन ने चिह्नित कर लिया है, इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।

उधर, सूत्रों ने बताया कि जेल में एक कुख्यात कैदी ने कुछ कैदियों से मारपीट की थी। इसके बाद अन्य कैदियों में आक्रोश बढ़ गया। इसे लेकर कैदियों के दो गुट बन गए और आमने-सामने हो गए।