नई दिल्ली। मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना मंगलवार को पहली बार 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
एक्सचेंज से मिली जानकारी के अनुसार, शाम 6.30 बजे सोना वायदा पिछले दिवस की तुलना में 4,886 रुपए (3.35 प्रतिशत) की तेजी के साथ 1,50,525 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। यह सोने का अब तक का उच्चतम स्तर है।
चांदी ने भी 15,175 रुपए (4.89 प्रतिशत) की तेजी के साथ पहली बार 3,25,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड मुद्दे पर की गयी कार्रवाई और दिये गये बयानों से विदेशों में भी निवेशकों ने सुरक्षित धातु की शरण ली जिससे सोने में तेजी देखी गई।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना वायदा 2.98 प्रतिशत उछलकर 4,732.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। यह पहली बार 4,700 डॉलर पर पहुंचा है। चांदी में विदेशों में 7.81 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल आया और यह 6.92 डॉलर चढ़कर 95.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।



