अलवर में वनकर्मियों पर हमला करने के दो आरोपी अरेस्ट

0

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वनकर्मियों पर हमला करके राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान विक्रम गुर्जर (28) और अशोक गुर्जर (45) के रूप में हुई है। दोनों कालीखोल, थाना अकबरपुर, जिला अलवर के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि काली खोल जंगल में हरी धोक की लकड़ी काट कर ले जा रहे ग्रामीणों को जब वनकर्मियों ने पकड़ा तो कई ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया था। जिससे सात वनकर्मी घायल हो गए थे।

इस मामले में वनकर्मियों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। इस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।