श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के टांटिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों को ठगने के आरोपी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विशेषज्ञ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आरोपी यूनिवर्सिटी की जाली डिग्री, अंकसूची और अन्य दस्तावेज जारी करके छात्रों को ठगता था।
टांटिया यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने सदर थाने में 10 दिसंबर 2025 को शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ अज्ञात व्यक्ति यूनिवर्सिटी के नाम से बेहद मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट चला रहे हैं। फर्जी वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, प्रमाण पत्र और अन्य सेवाओं से जुड़ी भ्रामक जानकारी अपलोड की जा रही थी।
पुलिस ने जांच के बाद सर्वजीत सिंह उर्फ जोनी मजहबी सिख (39) निवासी सवाईमानसिंह नगर, मुक्तसर, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। वह एक कुशल आईटी विशेषज्ञ है। उसने टांटिया यूनिवर्सिटी के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट पिछले वर्ष बनाई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने डोमेन को अपने नाम से रजिस्टर करवाया, जीमेल अकाउंट बनाया और वेबसाइट का रिचार्ज शुल्क अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन स्थानांतरित किया। वह अपने मोबाइल नंबर से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फर्जी वेबसाइट का प्रचार-प्रसार कर रहा था।
आईपी एड्रेस ट्रैकिंग से इसकी पुष्टि हुई। पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटाने के बाद बुधवार को मुक्तसर में उसके घर से उसे गिरफ्तार किया और देर रात उसे श्रीगंगानगर लाया गया। आज अदालत में पेश करके उसे पुलिस हिरासत में लिया गया।



