धौलपुर में शादी समारोह के बाद लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान

2

धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में इस्लामपुरा में पुत्री की शादी के बाद बुधवार देर रात एक घर में लगी भीषण आग से 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया।

दमकल सूत्रों ने बताया कि आग लगने के समय पीड़ित जम्मो के घर में एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला और उनकी बहू मौजूद थीं। रिश्तेदारों के लिए खाने की तैयारी चल रही थी, तभी आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर दमकल को बुलाया गया।

सूत्रों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग से घर की पट्टियां भी टूट गई। बताया गया कि आग से पीड़ित की पुत्री की शादी में न्यौते में आए 60 हजार की नकदी, करीब आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और कई घरेलू उपयोग के सामान जल गए। घर की इमारत को भी भारी क्षति पहुंची है।