सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में संगोष्ठी

0

वन्दे मातरम् का सामूहिक वाचन
अजमेर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के रचनाकाल के 150 साल पूरे होने उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के द्वितीय चरण के अंतर्गत शुक्रवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में वन्दे मातरम् के वाचन के साथ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। उनकी जयन्ती के अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में बोर्ड के अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ विद्या भारती संस्थान के शिक्षाविद् भूपेन्द्र उबाना ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि भूपेन्द्र उबाना ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के महान नेता थे। वह अपनी क्रान्तिकारी विचारधारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के लिए पूरे विश्व में विख्यात हैं। उनका यह नारा आज भी युवाओं में जोश भरने के लिए काफी है। उन्होंने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस ने अपने दम पर अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे विश्व में मनवाया था।

उबाना ने कहा कि बसंत पंचमी के पावन पर्व पर माता सरस्वती की पूजा की जाती है। सरस्वती केवल विद्या की देवी नहीं बल्कि विवेक, संयम और संतुलन की भी अधिष्ठात्री है। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि भारत के प्रत्येक जन को एक विकसित भारत का स्वप्न देखना चाहिए। गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों को विध्वंस करते हुए अपनी विरासत पर गर्व करने की आवश्यकता है। उबाना ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वयं का बोध आत्म निरीक्षण करते हुए करना चाहिए। उसके मन में नागरिक कर्तव्य भावना का बोध भी होना वांछनीय है।

इस कार्यक्रम के संयोजक तथा सहायक निदेशक राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस का जन्म दिवस पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्हें नेताजी की दी गई उपाधि उनके सम्मान व नेतृत्व का दर्शाता है। सुभाष चन्द्र बोस श्रीमद् भागवत गीता की गहराई से सदैव प्रेरित रहे थे। उनकी विचार धारा आज भी प्रासंगिक है।

उनके स्वतन्त्रता, समानता व राष्ट्रभक्ति के लिए किए गए संघर्ष को भूलाया नहीं जा सकता है। उनकी आजाद हिन्द फौज का उद्देश्य भारत को ब्रिटिश राज से मुक्त कराना था। वे राष्ट्रवाद को मानव जाति के उच्चतम आदर्शों से प्रेरित मानते थे। इस अवसर पर निदेशक शैक्षिक दर्शना शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मुख्य नियंत्रक परीक्षा राजेश निर्वाण, निदेशक प्रशासन राजेन्द्र प्रसाद पारीक, निदेशक गोपनीय गीता पलासिया, सहायक निदेशक अरूण कुमार जोशी सहित समस्त बोर्ड अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।