सिद्धि धात्री माता की भव्य पालकी यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत

5

इंदौर। नगर में श्रद्धा और भक्ति के माहौल के बीच सिद्धि धात्री माता की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ माता के मंदिर, साईं मंदिर के पीछे नंदा नगर से हुआ। यात्रा समापन पुन: लौटकर आने के बाद उसी स्थान पर श्रद्धापूर्वक किया गया।

पालकी यात्रा के दौरान मार्ग को फूलों से सजाया गया और व्यापारी संघ सहित विभिन्न संगठनों व नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर माता का स्वागत किया।पालकी के साथ बैंड-बाजे की मधुर धुनें गूंजती रहीं। यात्रा में सजे-धजे घोड़े, आकर्षक बग्घी तथा पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करती हुई महिलाएं विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। भक्तों ने माता के जयकारों के साथ कदम-कदम पर आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया गया।

यात्रा मार्ग पर दुकानदारों व सामाजिक संस्थाओं ने शीतल जल, प्रसाद और पुष्प की व्यवस्थाएं की। पूरे मार्ग में सुरक्षा व अनुशासन बनाए रखने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती रही। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पालकी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।


आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक परंपराओं का संरक्षण, सामाजिक समरसता और जन-जन में भक्ति भाव का संचार करना है। यात्रा के सफल आयोजन पर व्यापारी संघ और सहयोगी संस्थाओं का विशेष योगदान रहा।