विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक सम्मानित

1

मेरा भारत, मेरा वोट थीम पर 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित
अजमेर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को जिले में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मेरा भारत, मेरा वोट थीम के अंतर्गत गरिमामय रूप से किया गया। जिला स्तरीय सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मतदाता शपथ दिलाई गई तथा बच्चों के लिए मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रोल पर्यवेक्षक एवं संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं पुनरीक्षण के लिए किया गया कार्य अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का पूर्ण शुद्धता के साथ निर्माण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसमें बीएलओ के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहभागिता से पारदर्शिता बनी हुई है।

कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मतदाताओं से लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए एसआईआर के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ ईआरओ के रूप में ईआरओ एवं उपखंड अधिकारी किशनगढ़ रजत यादव को सम्मानित किया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले एईआरओ के रूप में उपखंड अधिकारी सरवाड़ सुभाष चंद्र हेमानी, तहसीलदार किशनगढ़ सज्जन सिंह लाटा, तहसीलदार अजमेर ओम सिंह लखावत, तहसीलदार पीसांगन भागीरथ चौधरी, एईआरओ पुष्कर कीर्ति भारद्वाज तथा नायब तहसीलदार ललित कुमार शर्मा को सम्मान प्रदान किया गया।

जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ मतदाता साक्षरता क्लॅब कॉलेज श्रेणी में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार बहरवाल एवं नोडल ईएलसी डॉ. भारती प्रकाश तथा रतनलाल कंवरलाल पाटनी गर्ल्स कॉलेज, किशनगढ़ के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र पाटनी एवं नोडल ईएलसी डॉ. राधा गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मतदाता साक्षरता क्लॅब स्कूल श्रेणी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नसीराबाद की प्रधानाचार्य सूरज देवी चौहान एवं ईएलसी नोडल मनोज कुमार वर्मा तथा सेंट पीटर उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजोसी नसीराबाद की प्रधानाचार्य पुष्पा रावत एवं ईएलसी नोडल विक्रम रावत को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ सुपरवाइजर के रूप में किशनगढ़ के विजय सोनी, पुष्कर के शांति लाल, अजमेर उत्तर के राजेंद्र सिंह कसाना, अजमेर दक्षिण के जयचंद जांगीड़, नसीराबाद के श्रीराम तथा केकड़ी के बालूराम धाकड़ को सम्मानित किया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ बीएलओ के रूप में किशनगढ़ के बाबूलाल शर्मा, पुष्कर के निर्मल चंडक, अजमेर उत्तर के सरोज गुलवंशी, अजमेर दक्षिण की छाया मौर्य, नसीराबाद के निरंजन स्वरूप कुमड़िया तथा केकड़ी के प्रेम कुमार रेगर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इसके अतिरिक्त सहायक बीएलओ एवं वालंटियर्स श्रेणी में कमलेश वैष्णव, ममता पाराशर, रीतेश जाटव, धर्मीचंद जैन, नेहा मनवानी एवं रेखा गौड़ को सम्मानित किया गया। साथ ही ईआरओ कार्यालय कार्मिकों, आईटी एवं तकनीकी सहयोग से जुड़े कर्मचारियों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में सुरेंद्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार सैनी, अमीन खान, नंद किशोर प्रजापति, सुजेमाल चौधरी, योगेश वर्मा सहित अन्य शामिल रहे।