अजमेर। 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को जवाहर रंगमंच में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के रचनाकाल के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन भी किया गया। इसके अलावा समस्त सरकारी इमारतों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया।
कार्यक्रम में 16वें मतदाता दिवस के तहत उपस्थित जनसमूह को मतदाता की शपथ दिलवाई गई। इसके साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि भारत विश्व का सबसे सशक्त लोकतंत्र है, जो निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रणाली से निरंतर मजबूत हुआ है। उन्होंने युवा मतदाताओं से लोकतांत्रिक व्यवस्था में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान राष्ट्र की आत्मा है और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास ने बताया कि 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एवं 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य द्वार पर अतिथियों के तिलक एवं स्वागत से हुआ। तत्पश्चात मां सरस्वती के विधिवत पूजन, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई।
सेंट स्टीफंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा सामूहिक गीत गूंज रहा हिंदुस्तान प्रस्तुत किया गया। इसके बाद गुरुकुल पब्लिक स्कूल द्वारा वंदे मातरम् पर सामूहिक नृत्य, मीनू मनोविकास स्कूल द्वारा तिरंगा तेरा हिमालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चियनगंज द्वारा सुनो गौर से दुनिया वालों तथा राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरानी मंडी द्वारा हमसे बेहतर है हम पर प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में माउंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल द्वारा आंखों में मिलन की आस, श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल द्वारा सामूहिक गीत कोटि-कोटि कंठों ने गाया, शुभदा स्पेशल वर्ल्ड द्वारा जिस देश में गंगा रहता है, हरिसुंदर बालिका विद्यालय द्वारा वीरों का शौर्य, राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्वरागिनियों से सजा भारत तथा महाराजा अग्रसेन स्कूल द्वारा जहां पांव में पायल पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदर विलास द्वारा मां भवानी, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल द्वारा मैं रहूं या ना रहूं, भारत रहना चाहिए जैसे देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों एवं विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए एवं विभिन्न प्रस्तुतियों के लिए पारितोषिक वितरण किया गया। अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल माकड़वाली के बैंड द्वारा राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बन्धु, अतिरिक्त कलक्टर ज्योति ककवानी एवं नरेंद्र मीणा, उपखण्ड अधिकारी गरिमा नरूला, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ रजत यादव, जिला परिषद के लोकपाल सुरेश सिंधी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास सहित अधिकारी, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन वर्तिका शर्मा ने किया।

