अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रेवलर के पलटा, 6 घायल

1

अलवर। राजस्थान में अलवर में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को ट्रैवलर के पलटने से छह लोग घायल हाे गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली निवासी पिंकी शर्मा पुत्री विम्मी और परिवार के करीब 16 सदस्यों के साथ ट्रैवलर में उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन करके दिल्ली लौट रही थीं। सुबह एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए अचानक ट्रक को ट्रैवलर के सामने की ओर घुमा दिया। इससे बचने के प्रयास में ट्रैवलर चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

पुलिस ने बताया कि इससे पिंकी शर्मा, उनकी पुत्री विम्मी और चालक विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर घायलों को अलवर भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।