यूजीसी-मालवीय मिशन : एमडीएसयू और सेंट स्टीफन कॉलेज किशनगढ़ के बीच एमओयू

1

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने सेंट स्टीफन कॉलेज, किशनगढ़ (अजमेर) के साथ यूजीसी–मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम (UGC–MMTTP) के अंतर्गत एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह सहयोग भारतीय शिक्षा प्रणाली में नवाचार, व्यावहारिकता और गुणवत्ता आधारित प्रशिक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त पहल माना जा रहा है। इस एमओयू के माध्यम से एमडीएसयू और सेंट स्टीफन कॉलेज मिलकर शिक्षकों के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, नेशनल सेमिनार, कार्यशालाएं, ओरिएंटेशन प्रोग्राम और अन्य अकादमिक गतिविधियों का आयोजन करेंगे, जिससे शिक्षकों की दक्षता, शोध क्षमता एवं शिक्षण कौशल में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित की जा सकेगी।

सेंट स्टीफन कॉलेज किशनगढ़ पहले से ही शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार और सतत व्यावसायिक विकास के लिए जाना जाता रहा है। इस नई साझेदारी से कॉलेज की यह भूमिका और अधिक सशक्त होगी तथा विश्वविद्यालय के अकादमिक विजन को भी व्यापक मंच मिलेगा।

कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह एमओयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप शिक्षकों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक ठोस कदम है। इससे शिक्षकों में नवाचार, डिजिटल दक्षता, बहुविषयक दृष्टिकोण तथा भारतीय ज्ञान परंपरा के समावेश को बढ़ावा मिलेगा।

यह समझौता न केवल विश्वविद्यालय और कॉलेज के बीच अकादमिक सहयोग को मजबूत करेगा, बल्कि क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में भी सहायक सिद्ध होगा।