भरतपुर में ट्रेलर से बस टकराने से 4 लोगों की मौत, 5 घायल

0

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में पर गुरुवार सुबह कोहरे के कारण जयपुर जा रही एक स्लीपर बस के ट्रेलर से टकराने से बस चालक सहित चार लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य यात्री घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तड़के करीब तीन बजे आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर लुधावई पुलिया के पास कासगंज से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस का चालक आगे चल रहे ट्रेलर को कोहरे के कारण देख नहीं पाया और बस ट्रेलर के पीछे टकरा गई।

इससे बस में सवार गीता (38) और उसका पुत्र कान्हा (आठ), बस चालक मक्खन सिंह (28) और मुस्लिम (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बस और ट्रेलर की टक्कर होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से निकाला और जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। शव आरबीएम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए गए हैं। उनके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद मौके पर पहुंचे और घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में चिकित्सकों का विशेष दल तैनात करके बेहतर उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए।