बीकानेर में घने कोहरे के कारण कार-बस की भिड़ंत में 5 लोग घायल

0

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर गुरुवार को सुबह घने कोहरे की वजह से एक कार और बस की टक्कर से कार में सवार तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी घायल पंजाब के निवासी हैं। वे रामदेवरा मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। घायलों की पहचान गंगाराम (65), उसकी पत्नी मनजीतकौर (60), महेंद्रपाल (50), उसकी पत्नी उषा (45) और तुलसा देवी (65 ) के रूप में हुई है। ये सभी पंजाब के तरनतारन जिले के अमरकोट कस्बे के रहने वाले हैं।

घायलों को स्थानीय सामाजिक संस्था टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने अपनी एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से निकटवर्ती सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि सुबह घना कोहरा छाया हुआ था, जिसकी वजह से सड़क पर दृश्यता बहुत कम हो गयी थी। इसी कारण दोनों वाहनों के चालक देख नहीं पाये और आमने-सामने से दोनों वाहन टकरा गए।