चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में सिरोडी गांव के पास संगमरमर के मलबे में दबा एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मान्दला में सिरोडी जाने वाले रास्ते के पास संगमरमर का मलबा डालने के स्थान पर एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची एवं शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर शव को जिला चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया।
प्रारंभिक जांच में शव काफी समय पुराना प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल पर जांच दलों ने बारीकी से निरीक्षण किया।आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।



