बीकानेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधके ब्यूरो (एसीबी) ने बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील के तौलियासर में महिला नर्सिंग अधिकारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूराे के बीकानेर रेंज में पुलिस उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव ने शुक्रवार को बताया कि ब्यूरो के बीकानेर इकाई में परिवादियाें ने शिकायत की कि उसका ममता कार्ड बनवाने और पूर्व डिलीवरी का डिस्चार्ज प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने की एवज में डूंगरगढ़ के तौलियासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सिंग अधिकारी रेखा 1500 रुपए की रिश्वत मांग रही है।
उन्होंने बताया कि इस पर बीकानेर में ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित दल ने शिकायत के सत्यापन के बाद जाल बिछाकर नर्सिंग अधिकारी को परिवादियाें से 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।



