मुंबई। महाराष्ट्र के बारामती जिले में 28 जनवरी को एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की दुखद मृत्यु की जांच राज्य की अपराध जाँच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी गई है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में इस मामले की जांच पुणे ग्रामीण पुलिस कर रही थी। पुणे ग्रामीण पुलिस ने इस दुर्घटना के संबंध में ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’ की धारा 194 के तहत आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था।
सरकार ने पुणे ग्रामीण पुलिस को अब तक जुटाए गए मामले के विवरण और सुबूत राज्य सीआईडी को सौंपने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य सीआईडी ने अपनी जांच शुरू कर दी है और वह बारामती एयरफील्ड में सुरक्षा चूक और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं की जांच करेगी।
इस बीच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने भी हादसे की पूरी तरह से जांच शुरू कर दी है और विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। इस महत्वपूर्ण उपकरण से हवा में संतुलन खोना, इंजन की खराबी, या कम दृश्यता दुर्घटना के संभावित कारणों का पता चल सकेगा।
गौरतलब है कि वीएसआर वेंचर्स द्वारा संचालित लियरजेट 45 विमान लैंडिंग की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अजीत पवार, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी विदित जाधव, पायलट सुमित कपूर, सह पायलट शांभवी पाठक और केबिन क्रू सदस्य पिंकी माली शामिल थे।



