पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज में अंडा व्यवसायी की गोली मार हत्या

2

बेतिया। बिहार में पश्चिमी चम्पारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र में नरकटियागंज नगर वार्ड संख्या सात निवासी अंडा दुकानदार विजय कुमार साह की गोली मार हत्या कर दी गई। विजय का शव नरकटियागंज भिखना ठोरी रेल खण्ड पर नंदपुर ढाला के समीप झाड़ियों में आज फेंका हुआ मिला।

घटना की सूचना पर सबडिविजिनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुचे और हत्या मामले की जांच शुरू की। दूसरी तरफ दुकानदार की हत्या से आक्रोशित परिजन घटना स्थल पहुचे और शव को पोस्टमार्टम में भेजने पर हंगामा किया। मृतक की पत्नी माया मति देवी ने बताया कि पहले भी उसके पति के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम 07 बजे विजय घर से ये कह कर बाहर निकले थे कि वह धर्मेंद्र के पान दुकान पर पान खाने जा रहे हैं, लेकिन देर रात तक नही लौटे। इसके बाद परिजनों ने चारो तरफ खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चला। बाद में शनिवार की सुबह उनकी लाश रेलवे लाइन के किनारे मिली।

घटना से आक्रोशित परिजनों ने नंदपुर रेलवे ढाला के समीप सड़क जाम कर दिया। घटना स्थल पर पहुचे (एसडीपीओ) जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की जांच एफएसएल टीम से कराई जा रही है और हर पहलू पर पुलिस सूक्ष्मता से नजर रख रही है।