बांसवाड़ा में हैड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल 2000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

0

बांसवाड़ा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को बांसवाड़ा जिले के पाटन थाना क्षेत्र की छोटी सरवा पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिहं एवं कांस्टेबल जयपाल सिंह को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार परिवादी ने एसीबी बांसवाडा चौकी को शिकायत की कि उसके परिचित का अन्य लोगो के साथ हुए विवाद में उसके वाहन को पुलिस थाना पाटन में रखा गया था और प्रकरण की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह परिवादी को उसके वाहन के नुकसान की उचित राशि दिलाने एवं वाहन सुपुर्द करने की फाईल तैयार करने के लिए अपने मुंशी कांस्टेबल जयपाल सिंह के लिए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा है।

इस पर गत 30 जनवरी को रिश्वत राशि मांग सत्यापन कराया गया जिसमें हैड कांस्टेल द्वारा अपनी चौकी के कांस्टेबल के लिए रिश्वत राशि की मांग की गई। रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान कांस्टेबल द्वारा भी अपनी सहमति व्यक्त की गई।

इसके बाद ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए जयपाल सिंह को रिश्वत के दो हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड लिया। हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह भी मौके पर मौजूद थे और इस प्रकरण की जांच भी उनके जिम्मे होने एवं रिश्वत मांग एवं लेन-देन के मामले में संलिप्तता होने के बाद पूछताछ कर हैड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के महानिरीक्षक राजेश सिंह की देखरेख में आरोपियो से पूछताछ की जा रही है। आरोपी सुरेन्द्र सिंह एवं जयपाल सिंह के निवास की भी तलाशी जारी है।