जोधपुर। राजस्थान सरकार ने जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत की तफ्तीश के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जोधपुर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा के नेतृत्व
में एसआईटी का गठन किया है, जो इस मामले की पूरी जांच करेगी। पुलिस के अनुसार नौ सदस्यों वाली एसआईटी ने इस मामले की जांच शुरू भी कर दी है। सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और अब तक सामने आए साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
इस मामले से संबंधित लोगों के जहां बयान लिए जा रहे हैं, वहीं साध्वी को दिये गये गये इंजेक्शन के बारे में जांच की जा रही है। इंजेक्शन लगाने वाले कंपाडर से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में साध्वी के पिता और आश्रम के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रेम बाईसा को बुधवार को तबीयत ज्यादा खराब होने पर जोधपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन साध्वी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसकी मौत पर सवाल उठने लगे थे।



