भीलवाड़ा अश्लील तस्वीरें खींचकर शोषण करने का आरोपी अरेस्ट

0

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला की अश्लील तस्वीरें खींचकर उसका शोषण करने के आरोपी को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 27 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत की कि विनोद दरोगा (26) नामक युवक उसके पति का परिचित है और अक्सर उसके घर आता-जाता था। पति की अनुपस्थिति में आरोपी महिला के घर पहुंचा। उसी दौरान महिला स्नान कर रही थी, तभी आरोपी ने चोरी से उसकी अश्लील तस्वीरें ले लीं।

इसके बाद वह तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर पिछले करीब आठ महीनों से महिला का शोषण कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विनोद दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।