बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक अद्भुत करिश्मा सामने आया है। बड़ोरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में जन्मी नवजात बच्ची ने पूरे जिले का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस बच्ची के दोनों हाथों और पैरों में छह-छह उंगलियां हैं, यानी कुल 24 उंगलियां। इस दुर्लभ स्थिति को देखकर न केवल परिजन, बल्कि अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भी हैरान रह गए।
जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को महिला ने सामान्य प्रसव के जरिए करीब साढ़े तीन किलो वजन की पूरी तरह स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद नवजात की नियमित जांच में डॉक्टरों ने देखा कि उसके हाथ और पैर सामान्य से अधिक उंगलियों वाले हैं।
जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश घोरे ने बताया कि इस तरह की स्थिति को मेडिकल भाषा में पॉलीडैक्टिली कहते हैं। यह जन्मजात स्थिति होती है और अक्सर अनुवांशिक कारणों से होती है। डॉ. घोरे ने कहा कि यह कोई बेहद दुर्लभ बीमारी नहीं है, लेकिन आम मामलों में भी इसे कम ही देखा जाता है। जांच के बाद यह स्पष्ट किया जाएगा कि अतिरिक्त उंगलियां केवल त्वचा से जुड़ी हैं या उनमें हड्डियों की संरचना भी मौजूद है।
डॉक्टरों के अनुसार यदि भविष्य में आवश्यकता पड़ी तो सर्जरी के माध्यम से अतिरिक्त उंगलियों को हटाया जा सकता है और बच्ची सामान्य जीवन जी सकती है। फिलहाल, बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और किसी तरह की चिकित्सकीय जटिलता नहीं पाई गई है।
परिजनों ने इस अनोखे जन्म को भगवान का आशीर्वाद बताया है और परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं, इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सही देखभाल और नियमित जांच से बच्ची का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।



