दस साल से फरार इनामी आतंकवादी मोहम्मद मेराजुद्दीन अरेस्ट

जयपुर। आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहे 25 हजार रुपए के इनामी एवं फरार आतंकवादी मोहम्मद मेराजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ एवं अपराध) दिनेश एमएन बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार आतंकवादी नियाजउद्दीन (31) निवासी वार्ड संख्या 18 बजरिया रेलवे स्टेशन थाना गंगापुर सिटी को पकड़ा है।

जयपुर एटीएस की टीम को 10 सालों से इसकी तलाश थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में स्लीपर सेल द्वारा भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की योजना थी। इस मामले में प्रदेश के सीकर, जोधपुर एवं जयपुर जिले से 13 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें से 12 को कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

एमएन ने बताया कि इस मामले में थाना एसओजी जयपुर में प्रकरण संख्या 3/2014 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। पकडा गया आतंकवादी मोहम्मद मेराजुद्दीन घटना के वक्त से फरार चल रहा था और इसे पकड़ने के लिए इस पर एटीएस-एसओजी एडीजी द्वारा 24 जनवरी 2018 को 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

उन्होंने मेराजुद्दीन दिल्ली में ओखला स्थित मरकस, गुजरात एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों में फरारी काट रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में इसने बताया कि यह और इसके साथी इंडियन मुजाहिद्दिन एवं अन्य इस्लामी संगठनों से संपर्क में थे। साल 2014 में इनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की योजना थी, पर इससे पहले ही इनके साथी सुरक्षा एजेंसियो की गिरफ्त में आ गए।

एमएन ने बताया कि मेराजुद्दीन को राजस्थान एटीएस को सुपुर्द किया जा चुका है। अग्रिम कार्रवाई उनके द्वारा की जा रही है। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं।