आबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड में ओपीएस पेंशन के समर्थन में रोडवेज कर्मियों ने काली पटटी पटटी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्य सरकार द्वारा ओपीएस का समर्थन नहीं करने पर रोष का इजहार किया।
राज्य सरकार की ओर से ओल्ड पेंशन स्कीम का समर्थन नहीं किया गया है। जिससे परिवहन निगम के कार्मिकों में रोष व्याप्त है। इसी के चलते मंगलवार को बस स्टैंड परिसर में कार्मिकों ने काली पटटी बांधकर विरोध प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोडवेज कार्मिक मौजूद थे।



