अजमेर शहर में 21000 एवं अजमेर ग्रामीण में 10200 नए सदस्य बनाएंगे
अजमेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सत्र 2025-26 का सदस्यता अभियान प्रारम्भ होने से पूर्व, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए सदस्यता कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे पूरे विभाग से 74 कार्यकर्ताओ ने प्रशिक्षण लिया।
अभाविप 22 जुलाई में अपना सदस्यता अभियान चलाएगी, जिसमें पूरे प्रदेश का 2 लाख 28 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। सबसे पहले परिषद विद्यालय सदस्यता अभियान 22 से 29 जुलाई तक, महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय सदस्यता अभियान 2 से 7 अगस्त तक व व्यवसायिक एवं अन्य शिक्षण संस्थान सदस्यता अभियान 15 से 20 सितंबर तक तीन चरणों में अपना अभियान पूर्ण करेगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री जितेन्द्र लोधा ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता कॉलेज-कैम्पस में छात्र संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं तथा उसके निवारण हेतु कार्य करते हैं। समस्त शैक्षिक परिसरों में प्रवेश परीक्षा और परिणाम नियमित करने को लेकर अभाविप काम करते हुए रचनात्मक गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का व्यक्तित्व निर्माण हो ऐसा चिंतन कर अपने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है जिसे सभी संगठनात्मक जिले प्रभावी रूप से क्रियान्वित करेंगे।
अभाविप के महानगर मंत्री खुशाल प्रजापति ने बताया कि 22 जुलाई से प्रारंभ होने वाले सदस्यता अभियान के माध्यम के महानगर के सभी परिसरों में हमारे कार्यकर्ता जाएंगे। इस साल महानगर में 21000 एवं जिला (अजमेर ग्रामीण) में 10200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
परिषद की कार्ययोजना सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी होती है, जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित होता है। आज 77 वर्षों की अभाविप, बहुआयामी वटवृक्ष का रूप ले चुकी है, जो समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए अभाविप का कार्यकर्ता अपने रचनात्मक प्रयासों द्वारा परिवर्तन लाने का काम कर रहे हैं।