अजमेर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों को हो रही अनेक परेशानियों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अजमेर महानगर ईकाई के बैनर तले प्रदर्शन के बाद कुलगुरु को ज्ञापन सौपा गया साथ ही प्रवेश, परीक्षा परिणाम में हो रही गड़बड़ी के बारे में अवगत कराया गया।
परिषद कार्यकर्ताओं ने छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तत्काल समाधान करने साथ ही छात्रों के परिणाम की जांच करवाकर संशोधित परिणाम जारी कराने की मांग की। कुलगुरु परिष्द की मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
महानगर मंत्री खुशाल प्रजापति ने बताया कि हाल ही में घोषित विश्वविद्यालय प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के परिणामों में हर विषय में back promote आया है। अच्छी पढ़ाई के बावजूद भी सभी विद्यार्थियों को समान अंक देना तथा एक जैसा परिणाम आना परीक्षा परिणामों पर संदेह का कारण बन रहा है। इससे सभी विद्यार्थियों में आक्रोश है।
विभाग सायोजक मोनू प्रजापत ने कहा कि बीए, बी.कॉम, बी.एससी, बीसीए देने के बावजूत भी कुछ छात्रों की मार्कशीट में एप्सेन्ट, विषयों में शून्य अंक, विद्यार्थियों का परिणाम रोकना, एक अंक से विद्यार्थियों को बैक देना, एक ही विषय में कई विद्यार्थियों को फेल करना आदि चिंता का कारण बना हुआ है।
इस मौके पर प्रांत कार्यसमिति सदस्य दीपा जाट, दिलीप चौहान, महानगर सह मंत्री वीरेंद्र जडेजा, कृष्णा ठाकुर, लक्ष्य राज सैनी, कुश दाधीच, विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा, राजकीय महाविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र गुर्जर, अक्षत काले, विनीत धानका आदि उपस्थित रहे।