अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को अजमेर जिले में कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) केकडी के तकनीकी पर्यवेक्षक को एक मामले में 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की कि नाथूलाल महावर पीएम सूर्य घर योजना के तहत स्वीकृति जारी करने के लिए 14 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर गत तीन दिसंबर को रिश्वत की मांग का सत्यापन कराया गया जिसमें रिश्वत के बारे में तय हुआ।
इसके बाद ब्यूरो टीम ने गुरुवार को योजनाबद्ध ढंग से महावर को परिवादी से 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा अग्रिम कार्रवाई जारी है।



